Ranchi : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत कर दी गई है. इस क्रम में राज्य के सभी जिलों में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने जिले में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किए गए.
रांची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
वहीं. लोहरदगा में विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, गुमला में कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, गोड्डा में श्यामल किशोर सिंह और देवघर में संजय मुन्नम ने प्रेस से संवाद किया.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी अपने संघर्षों को निर्णायक परिणाम तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जब तक केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा पर किए गए प्रहार से छीने गए काम के अधिकार, आजीविका और जवाबदेही को पूरी तरह बहाल नहीं किया जाता, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में संवाददाता सम्मेलनों के बाद 11 जनवरी 2026 को राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस उपवास में पार्टी के वरीय नेता, पदाधिकारी, विधायक और मंत्री अपने-अपने जिलों में भाग लेंगे.
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 12 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 तक पंचायत स्तर तक चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों और मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाया जाएगा. इसका उद्देश्य मनरेगा कानून में बदलाव की साजिश को जनता के सामने उजागर करना है.
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि मनरेगा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और ग्रामीण आजीविका को बचाने के लिए यह संघर्ष सड़क से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूती से जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment