Search

गिरिडीहः बालमुकुंद फैक्ट्री में एक हफ्ते में दूसरे मजदूर की मौत, परिजनों ने मुख्य गेट किया जाम

Giridih : गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बालमुकुंद स्पॉन्ज एंड आयरन फैक्ट्री में काम के दौरान एक हफ्ते के दूसरे मजदूर की मौत हो गई. इस ताजा हादसे में गिरिडीह सदर प्रखंड के बेल्हो गांव निवासी मजदूर मुकेश कुमार मंडल (35 वर्ष) की शनिवार को मौत हो गई. वह शीतल मंडल का पुत्र था. वह फैक्ट्री में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था.


मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार मंडल कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को लेकर फैक्ट्री के मुख्य गेट पर पहुंचे और शव रखकर ग्रामीणों के साथ गेट को जाम कर दिया है. 


फैक्ट्री में बार-बार हो रहे हादसों से वहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी उजागर हुई है. ज्ञात हो कि हाल ही में फैक्ट्री में एक और मजदूर की मौत हो गई थी. श्रमिक संगठनों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रबंधन के साथ प्रशासन की भी जिम्मेदारी है. ऐसे हादसे श्रमिकों के बीच भय का माहौल पैदा कर रहे हैं. इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp