Search

मेदिनीनगर का छह मुहान चौक बनेगा स्मार्ट ग्रीन जोन, रांची से आई टीम ने लिया जायजा

Medininagar : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर का सबसे व्यस्त छह मुहान चौक को स्मार्ट व ग्रीन जोन के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. रांची से आई टेक्निकल सेल की टीम ने शनिवार को छह मुहान चौक का स्थल निरीक्षण किया. टीम ने वहां की ट्रैफिक व्यवस्था, चौक की भौगोलिक स्थिति, उपलब्ध जगह व तकनीकी पहलुओं का गहन मुआयना किया. टेक्निकल सेल के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि योजना को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा सके.

 

छह मुहान चौक मेदिनीनगर का सबसे महत्वपूर्ण ट्रैफिक प्वाइंट है. यहां से शहर के लगभग सभी प्रमुख मार्ग जुड़े हुए हैं. यही कारण है कि यहां दिनभर भारी वाहनों व लोगों की आवाजाही बनी रहती है. लंबे समय से यहां जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी, जिससे आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों, विद्यार्थियों व राहगीरों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता था. नगर निगम ने इस समस्या के समाधान के लिए चौक के पुनर्विकास की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिस पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.


इस योजना के तहत चौक को यातायात की दृष्टि से व्यवस्थित करने के साथ ही इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. चौक के 100 मीटर तक के क्षेत्र में हरियाली विकसित की जाएगी, बच्चों के लिए चाइल्ड पार्क और ठेला-खोमचा लगाने वालों के लिए डेडिकेटेड वेंडर जोन भी बनाया जाएगा, ताकि सड़क में अतिक्रमण की समस्या समाप्त हो सके. चौक के आसपास की सभी सड़कों में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बनाया जाएगा और वाहनों के लिए अलग लेन सिस्टम तैयार किया जाएगा, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके.

 

 योजना पूरी होने के बाद छह मुहान चौक मेदिनीनगर का मॉडल चौराहा बनकर उभरेगा. इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी और शहर की सुंदरता के साथ-साथ पहचान भी और मजबूत होगी. निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के टेक्निकल सेल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, निगम के सहायक अभियंता देवेश कुमार, जेई द्रोणाशीष नायक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp