Latehar : झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति शनिवार को लातेहार पहुंची. सभापति मनिका विधायक रामचंद्र सिंह की अध्यहक्षता में समिति ने लातेहार परिसदन में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी उत्कवर्ष गुप्तास, डीडीसी सैयद रियाज अहमद, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. सभापति रामचंद्र सिंह ने जिले में संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने सामान्य अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को नौकरी व अनुग्रह राशि के भुगतान की स्थिति, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली.
उन्होरने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों में अधिक संख्या में मामले लंबित हैं उन पर विशेष ध्यान देकर प्राथमिकता के आधार पर उनका निष्पाअदन करें. जनहित से जुड़े मामलों का त्वरित व पारदर्शी निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचना चाहिए, तभी योजनाओं की सार्थकता होगी. उन्होसने विभागों को आपासी समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही.
बैठक के बाद डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने सभापति को स्मृति चिह्न भेंट किया. बैठक आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्त्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन सहित अन्य मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment