Search

कोडीन कफ सीरप तस्करी : यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रांची के शैली ट्रेडर्स समेत 7 के खिलाफ लुकआउट नोटिस

  • ED व रांची पुलिस कर चुकी है छापेमारी

Ranchi :  पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सीरप की अवैध अंतरराज्यीय तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का संचालन रांची से किया जा रहा था, जिसका मास्टरमाइंड भोला जायसवाल है. यूपी पुलिस की जांच में सामने आया है कि जायसवाल फर्जी बिल्टी बनाकर कफ सीरप की बड़ी खेप पड़ोसी देश बांग्लादेश तक भेजता था. इस मामले में यूपी पुलिस ने चंदौली जनपद के मुगलसराय क्षेत्र में 7 लोगों व फर्मों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. ये सभी लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए तस्करी के नेटवर्क को कवर दे रहे थे.

 

 इन लोगों व फर्मों के खिलाफ जारी किया गया लुकआउट नोटिस 

- अंजलि रानी कसेरा (समृद्धि इंटरप्राइजेज)

 

- आलोक प्रजापति (चॉइस डिस्ट्रीब्यूटर्स)

 

- सबा परवीन (मेसर्स एसपी फार्मा)

 

- आकाश गुप्ता (विष्णु मेडिकल एजेंसी)

 

- स्वप्निल केसरी (न्यू केसरी मेडिकल एजेंसी)

 

- शैली ट्रेडर्स (मुख्य फर्म) लाइसेंस और बिल्टी बेचने का रैकेट

 

मेडिकल स्टोर वास्तव में संचालित नहीं पाये गये

पुलिस द्वारा किए गए फिजिकल इंस्पेक्शन में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह सभी नामों में से कोई भी मेडिकल स्टोर वास्तव में संचालित नहीं पाया गया. इसके बावजूद इन फर्मों के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही कोडीन कफ सीरप की अवैध खेप के लिए बिल्टियां तैयार की जा रही थीं.

 

जांच में यह भी सामने आया है कि संबंधित लोग खुद दवा व्यवसाय में सक्रिय नहीं थे, बल्कि केवल लाइसेंस और फर्जी बिल्टी उपलब्ध कराने के एवज में तस्करों से मासिक मोटी रकम लिया करते थे. इस तरह वे केवल कागजी जालसाजी के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी में शामिल थे.

 

रांची पुलिस ने तुपुदाना में शैली ट्रेडर्स पर मारा था छापा

बता दें कि रांची पुलिस ने बीते 23 दिसंबर को तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शैली ट्रेडर्स में छापा मारा था. यह कार्रवाई प्रतिबंधित कफ सीरफ से जुड़ी जांच के तहत की गई थी. पुलिस ने तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में दस्तावेज, ब्लैंक चेक और दो हथियार बरामद किए थे. बरामद दस्तावेजों से अंतरराज्यीय मनी ट्रेल और कफ सीरप सप्लाई चेन से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं. इससे पहले ईडी भी शैली ट्रेडर्स के ठिकानों पर रेड कर चुकी है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp