Search

ठंड ने दे दी दस्तक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव का अलर्ट, झारखंड भी अछूता नहीं

New Delhi : देश के कई हिस्सों में जोरदार ठंड पड़नी शुरू हो गयी है. लोगों के शरीर पर गर्म कपडे देखे जा सकते हैं. स्वेटर, शॉल, कोट, टोपी, जैकेट आदि की बिक्री बढ़ गयी  है. ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है.

 

 

झारखंड सहित पूर्वोत्तर राज्य भी अछूते नहीं है. इन राज्यों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.  मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि बारिश का मौसम विदा ले चुका है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि  अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

 

 मौसम विभाग ने आज 13 नवंबर को  केरल, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्यद्वीप में बादल गरजने,  वज्रपात के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल के लाहौल-स्पीति, कुल्लू-मनाली और उत्तराखंड के चमोली, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में बर्फबारी होगी. इन स्थानों में तापमान शून्य के करीब रह सकता है.

 

पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर  और बढ़ेगा.उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. रात के तापमान में गिरावट के साथ सुबह हल्का कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी और उत्तरी बिहार में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 16 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश होगी.  दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव बढ़ रहा है.  

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp