New Delhi : उत्तर भारत में अभी ठंड का कहर जारी रहेगा. यह मौसम विभाग का अनुमान है, 15 जनवरी के बाद बर्फ और बारिश का सामना करना पड़ेगा. बारिश से ठिठुरन ओर बढ़ जायेगी. राजस्थान के जैसलमेर में न्यूनतम पारा दो डिग्री के करीब पहुंच गया है. रात में गिर रहा पाला बर्फ में तब्दील हो रहा है.
द्रास (लद्दाख) दुनिया में साइबेरिया के बाद दूसरा सबसे ठंडा स्थान माना जाता है. वर्तमान में यहां दिन में तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. रात की बात करें तो यह माइनस 25 डिग्री से भी नीचे चला जाता है. यहां पानी जम जाता है, नदियां बर्फ का मैदान बन जाती है.
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित दिल्ली में कोल्ड वेव की स्थिति बरकरार रहेगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पाला गिरेगा. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है.
पंजाब-हरियाणा को लेकर मौसम विभाग ने आज भीषण शीतलहर और घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. बठिंडा(पंजाब) का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर और फरीदकोट में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को पारा 0 डिग्री सेल्सियस रहा. सोनीपत, भिवानी, महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में येलो अलर्ट, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment