Patna : बिहार में ठंड का सितम जारी है, राज्य में सर्द पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी बढ़ गई है. तापमान के नीचे गिरने से लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. घने कोहरे के कारण सूर्य भी दिखाई नहीं दे रहा है. देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी के कारण राज्य में सर्द हवाएं चल रही है. जिसके चलते कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. बिहार के अधिकतर जिलों में घने कोहरे की चपेट में है.
5 दिनों तक कोहरे से राहत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक कोहरे से राहत के आसार नहीं है. गयाजी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पटना में न्यूनतम तापमान 9.6 एवं अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मोतिहारी में सबसे अधिक 19.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

कोहरे के चलते कम हुई विजिबिलिटी
कई जिलों में कहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. जिसके कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. सड़कों पर वाहन रेंगती नजर आ रही है. गयाजी में सबसे कम सौ मीटर विजिबिलिटी दर्ज किया गया. जबकि राजधानी पटना में 1200 मीटर और भागलपुर में आठ सौ मीटर विजिबिलिटी दर्ज किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment