Ranchi : झारखंड में मॉनसून के विदा होते ही ठंड स्पीड पकड़ रहा है. यूं कहें की ढ़ंग से गियर बदल दी है. राज्य में पारा लुढ़क कर 16.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यह न्यूनतम तापमान लातेहार में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिवाली में भी गुलाबी ठंड का अहसास होगा.
इन जिलों में लुढ़का पारा
लोहरदगा में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस, रांची में न्यूनतम 19.9 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज में 20.5 डिग्री सेल्सियस और बोकारो में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शुक्रवार को छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना जताई गई है. लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, शनिवार को राज्यभर में मौसम साफ रहेगा. अगले पांच दिनों के अंदर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
Leave a Comment