Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में राजभाषा माह 2025 का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम रांची स्थित दरभंगा हाउस के गंगोत्री सभागार में हुआ. पूरे कार्यक्रम में हिंदी भाषा के प्रति लोगों का उत्साह और प्यार देखने लायक था.
समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार और रांची विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ नागेश सिंह मौजूद रहे. इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नागेश्वर सिंह को सीसीएल राजभाषा सम्मान – 2025 से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में सीसीएल के निदेशक पवन कुमार मिश्रा, हर्ष नाथ मिश्रा, चंद्रशेखर तिवारी, शंकर नागाचारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, कर्मचारी, छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय ठाकुर ने दिया. इस दौरान राजभाषा माह के दौरान आयोजित निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, टंकण, अनुवाद, यात्रा-संस्मरण जैसी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
रांची के 23 स्कूलों के विद्यार्थियों को भी पुरस्कार मिले. कार्यक्रम में ‘राम की शक्ति पूजा’ पर नृत्य-नाटिका और ‘हिंदी है हम’ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया.
सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति और गर्व की भाषा है. सीसीएल में हम हिंदी को काम और दिल दोनों की भाषा बनाना चाहते हैं. कार्यक्रम का संचालन शुगंधा वर्मा और मोहित जैन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिविक दिवेश ने दिया.
Leave a Comment