Ranchi : झारखंड में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. खासकर राज्य के दक्षिणी जिलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह और शाम के समय कनकनी बढ़ गई है.
हालांकि उत्तरी हिस्सों खासकर संथाल परगना के जिलों में फिलहाल दक्षिणी इलाकों की तुलना में ठंड थोड़ी कम है, क्योंकि यहां तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री का अंतर बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यहां भी ठंड का असर तेज होगा.
शनिवार से बढ़ेगी ठंड, चलेगी ठंडी हवाएं
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार से झारखंड में ठंड और अधिक बढ़ने वाली है. सुबह के समय हल्का कुहासा छाए रहने की संभावना है, जबकि दोपहर में चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपी महसूस कराएंगी. शाम ढलते ही स्वेटर, शॉल और कंबल की जरूरत महसूस होगी.
आज का मौसम रहेगा साफ, शाम में गिरेगा पारा
झारखंड का मौसम शुक्रवार को सामान्य और साफ रहने की उम्मीद है. दोपहर में तेज धूप और शाम को ठंड का एहसास रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
अगले 24 घंटे में दो डिग्री और गिर सकता है तापमान
पिछले 24 घंटों में झारखंड के तापमान में औसतन 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दो दिनों में तापमान में और 2 डिग्री की गिरावट संभव है. फिलहाल राज्य का अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment