Search

दुमका में आयुक्त लालचंद डाडेल ने फहराया तिरंगा

Dumka : झारखंड कि उपराजधानी दुमका में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ. आयुक्त लालचंद डाडेल ने तिरंगा फहराया और परेड का निरिक्षण किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन गर्व व आत्मसम्मान का दिन है. उन्होंने शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, तिलका मांझी, फुलो-झानो, बुधु भगत, नीलांबर-पीतांबर समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

आयुक्त ने कहा कि राज्य की लगभग 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और कृषि इनकी मुख्य आजीविका है. किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए फसल विविधीकरण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सिंचाई परियोजनाएं, पशुपालन प्रोत्साहन और फसल बीमा जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. ग्रामीण रोजगार गारंटी, महिला सशक्तिकरण व गरीबों की सामाजिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए सराकर ने योजनाएं शुरू की हैं.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहयोग, कौशल विकास प्रशिक्षण, लघु उद्योग और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. युवाओं के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कौशल विकास व स्टार्टअप प्रोत्साहन की योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, जलापूर्ति, आवास और स्वच्छता के क्षेत्र में भी तेजी से काम हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp