Search

शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए लगा लोगों का तांता

Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के सर्वोच्च नेता शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. अधिकारी, नेताओं, कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों तक की लंबी ऋंखला दिखी. नेमरा गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

Uploaded Image

 

श्राद्ध भोज में शामिल होने वालों में हर उम्र के लोग शामिल थे, जिनमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और दिव्यांगजन भी थे. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 10 आईपीएस अधिकारी, 60 पुलिस उपाधीक्षक, 65 निरीक्षक और 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.
 

200 से ज्यादा जेनरेटर भी

 

बिजली की कोई समस्या न हो, इसके लिए 200 से ज्यादा जनरेटर लगाए गए थे. भोज के आयोजन के लिए 5 बड़े पंडाल बनाए गए थे, जहां भोजन तैयार करने और परोसने की व्यवस्था थी. पंडालों में एसी और कूलर की सुविधा भी थी, साथ ही हर पंडाल में गुरुजी की तस्वीर लगाई गई थी, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे.

 

सुविधाओं का रखा गया ध्यान

 

श्राद्ध भोज में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए तीन बड़े भोजन पंडाल बनाए गए थे, जहां पारंपरिक श्राद्ध भोजन और प्रसाद परोसा जा रहा था. इसके अलावा, 300 से अधिक ई-रिक्शा निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों और कार्यक्रम स्थल के बीच चलाए जा रहे थे.

 

पार्किंग की व्यवस्था भी बड़े स्तर पर की गई थी. 6 बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए थी. लुकईयाटांड में लगभग 3000 वाहनों, नेमरा में वीवीआईपी के लिए 50 वाहनों और अन्य स्थानों पर कुल मिलाकर 5000 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा थी.

 

विशेष प्रदर्शनी और स्मृति दीर्घा

 

शिबू सोरेन के जीवन और योगदान की स्मृति में एक विशेष प्रदर्शनी और स्मृति दीर्घा भी स्थापित की गई थी. इस प्रदर्शनी में दुर्लभ तस्वीरें, ऐतिहासिक दस्तावेज और उनके राजनीतिक जीवन के प्रमुख पड़ाव प्रदर्शित किए जा रहे थे.

 

नियंत्रण कक्ष भी स्थापित

 

भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नेमरा गांव में एक समर्पित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था. वरिष्ठ अधिकारियों को परिवहन, स्वच्छता, भोजन वितरण, स्वास्थ्य सेवा, आवास और जन सुरक्षा जैसी सेवाओं के लिए निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp