Ranchi : 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो कैथोलिक सिस्टर और एक नाबालिग आदिवासी लड़के को बेबुनियाद आरोपों में जेल भेजे जाने के विरोध में रांची के ईसाई समुदाय 17 अगस्त को सड़कों पर उतरेंगे. ऑल चर्चेज कमेटी की अगुवाई में यह विरोध रैली निकाली जाएगी, जिसमें करीब 50 चर्च के सदस्य और हजारों ईसाई समुदाय रैली में शामिल होंगे. रैली दोपहर 1 बजे जीईएल चर्च से शुरू होगी, जो मेन रोड, अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन तक पहुंचेगी, जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
ईसाई समुदाय पर लगातार हो रहे है हमले
छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, असम और अन्य राज्यों में ईसाइयों के खिलाफ घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. यह रैली ईसाई समुदाय की एकजुट आवाज माना जा रहा है, जिसमें रोमन कैथोलिक चर्च, सीएनआई चर्च और जीईएल चर्च समेत अन्य प्रमुख चर्च भाग लेंगे. जीईएल चर्च के रेव्ह आलोक तिर्की ने बताया कि रैली में 50 चर्च के ईसाई समुदाय के लोग हिस्सा लेगे. जिसमें आर्च बिशप विसेंट आइंद, बिशप सीमांत तिर्की, बिशप बीबी बास्के समेत अन्य चर्च के बिशप और फादर शामिल होंगे.
Leave a Comment