Dumka : झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में होगा. यहां 15 अगस्त की सुबह 9 बजे संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे. राज्य गठन के बाद से दुमका में हर साल स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल के ध्वजारोहण की परंपरा रही है. वहीं, राजधानी रांची में मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन करते हैं. लेकिन मख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के निधन के कारण उनके श्राद्धकर्म में व्यस्त हैं. इसलिए इस बार राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल झंडा फहराएंगे. यही वजह है कि दुमका में झंडोत्तोलन का दायित्व आयुक्त संभालेंगे.
दुमका के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी दिव्यांश शुक्ला करेंगे. जबकि द्वितीय कमांडिंग ऑफिसर के रूप में डीएसपी आकाश भारद्वाज रहेंगे. झंडोत्तोलन की तैयारी पूर कर ली गई है. डीसी अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में अंतिम पूर्वाभ्यास परेड (फुल ड्रेस) का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा भी लिया. उन्होंने अधिकारियों को समारोह में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा, यातायात, पेयजल, चिकित्सा, बिजली आपूर्ति, अग्निशमन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, स्वास्थ्य, विद्युत, अग्निशमन सहित सभी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर काम करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment