Ranchi: झारखंड में नगर निकाय चुनाव के आसार दिखने लगे हैं. पिछड़ा वर्ग आयोग ने ट्रिपल टेस्ट की रिर्पोट के कंपाइल की प्रक्रिया पूरी कर ली है. रिर्पोट को कंपाइल करने की जिम्मेवारी संत जेवियर्स कॉलेज को सौंपी गई थी.
आयोग के सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि संत जेवियर्स कॉलेज की टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है, जिसकी समीक्षा के लिए 19 अगस्त को बैठक होगी. समीक्षा के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और राज्य सरकार को सौंपा जाएगा.
नगर निकाय चुनाव की संभावनाएं
हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज है और सरकार ओबीसी ट्रिपल टेस्ट को पूरा कर लेने की जल्दबाजी में है. हाईकोर्ट ने 25 अगस्त को राज्य के मुख्य सचिव को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है.
हालांकि चुनाव कराने से पहले राज्य सरकार को राज्य निर्वाचन आयुक्त के खाली पड़े पद को भरना होगा. पूर्व निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी का कार्यकाल 25 मार्च को समाप्त हो गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment