New Delhi : मौसम को लेकर IMD का नया अपडेट सामने आया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) अलर्ट जारी कर यह जानकारी दी है कि 18 से 23 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी.
IMD के अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मुंबई,कोंकण सहित गोवा में लगातार बारिश होने की संभावना है. खबर है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने सेबारिश और तेज हवाओं की स्थिति कायम रहेगी.
21 से 23 अगस्त तक पूर्वी और उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. 18-19 अगस्त को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट और गुजरात में तथा 18-20 अगस्त को और 19-20 अगस्त को सौराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. 18 से 20 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में वर्षा होती रहेगी.
केरल और माहे में भी 18-20 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गयी है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम हिस्से में लो प्रेशर एरिया बन रहा है.
इस कारण उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों में भाकी बारिश बढ़ने की संभावना है. इस क्रम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र में आगामी सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment