Search

यूक्रेनी राष्ट्रपति अमेरिका पहुंचे, ट्रंप ने कहा, जेलेंस्की नाटो की सदस्यता, क्रीमिया भूल जाये

Washington :  अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिरप्रतीक्षित मुलाकात 15 अगस्त को हुई. खबर है कि दोनों के बीच यूक्रेन वार रोकने को लेकर चर्चा हुई.

 

अब इस संदर्भ में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के लिए आज सोमवार को अमेरिका पहुंच गये हैं. उनकी बैठक  व्हाइट हाउस में होगी.  अमेरिकी समय के अनुसार  मीटिंग एक बजे दोपहर से शुरू होगी. भारतीय समय के अनुसार मीटिंग रात 9.30 बजे से शुरू होगी.

 

 

 

 

अहम बात, यह है कि बैठक से पूर्व ट्रूथ पर डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट कर जेलेंस्की को बता दिया कि यूक्रेन अब नाटो का सदस्य कभी नहीं बन पायेगा. उसे क्रीमिया से भी हाथ धोना होगा. ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि कहा कि अगर वह  इन दोनों शर्तों को मानेंगे तो जंग खत्म हो सकती है. 

 


इससे यह साफ हो गया है कि ट्रंप ने पुतिन की शर्तों पर बात करने के लिए जेलेंस्की को व्हाइट हाउस बुलाया है.   इसके अलावा मीटिंग में यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष, नाटो चीफ, फ्रांस के राष्ट्रपति, जर्मनी के चांसलर, इटली और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

 

 

डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप को याद दिलाया. कहा कि जंग की शुरुआत रूस ने की थी और खत्म भी वही करेगा.  

 


दरअसल पुतिन ने 15 अगस्त की बैठक में डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष युद्ध रोकने के लिए कुछ शर्तें रखी थी. पुतिन ने कहा कि वे डोनबास पर कब्जा करेंगे. इसके बदले जेपीराजिया के कुछ हिस्से यूक्रेन को वापस करेंगे. 

 

 

इस पर अविश्वास जताते हुए  जेलेंस्की ने  कहा कि  रूस डोनबास पर कब्जा कर आने वाले समय में यूक्रेन पर फिर हमला कर देगा. ऐसी स्थिति में यूक्रेन कहीं का नहीं रहेगा. 


 
 
 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp