Search

चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष एकजुट, CEC ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर मंथन

New Delhi :  सीईसी ज्ञानेश कुमार द्वारा कल रविवार को प्रेस कॉंफ्रेस किया जाना विपक्ष को नागवार गुजरा है.  सीईसी पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार इलेक्शन कमीशन पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं.

 

 

राहुल गांधी ने कल से SIR को लेकर बिहार से वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर दी है.  इस संबंध में संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में विपक्षी नेताओं ने बैठक की है.  खबर है कि विपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त(सीईसी) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.

 

बता दें कि किसी भी महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी.  विपक्ष बिहार में वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने सहित वोटों की चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर लगातार आक्रामक है.


 
एक बात और कि इंडिया अलायंस के सांसद संसद परिसर में बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हमलावर होते हुए कहा कि CEC ने भाजपा से यही अनुरोध क्यों नहीं किया?

 

उन्होंने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.कहा कि  मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संवैधानिक पद की गरिमा गिरा दी है.    कांग्रेस सांसद वामसी गद्दाम ने आरोप लगाया कि ज्ञानेश कुमार का व्यवहार ऐसा है कि वह चुनाव आयोग का नहीं, भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हों.  

 

याद करें कि कल रविवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर वोट चोरी के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था कि आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार करता है.  

  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp