New Delhi : आज सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में बिहार एसआईआर को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा. लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने वोट चोरी और बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर बवाल मचाया. प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी रही. कुछ सांसद वेल में पहुंच गये.
#WATCH | Delhi: INDIA alliance MPs, including Mallikarjun Kharge, Akhilesh Yadav, Abhishek Banerjee, Kanimozhi and others, protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of 'vote chori' against the BJP and the Election… pic.twitter.com/jk8xf0tDfn
— ANI (@ANI) August 18, 2025
#monsoonsession2025
— SansadTV (@sansad_tv) August 18, 2025
बिहार SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के कारण लोकसभा में हंगामा जारी रहा।
लोकसभाअध्यक्ष @ombirlakota ने संसदीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने पर विपक्ष को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।@LokSabhaSectt pic.twitter.com/DitvyLPAs8
लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. जब विपक्षी सांसदों का हंगामा नहीं रुका, तो सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी. जब दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू की गयी तो विपक्ष का रुख पहले वाला रहा. उनका हंगामा जारी रहा.
इधर हंगामे के बीच सरकार द्वारा एक विधेयक पेश किया गया. इसके बाद पीठासीन स्पीकर सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी. राज्य सभा का भी वही हाल रहा, विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित कर दी गयी.
उधर संसद परिसर में हर बार का तरह इंडिया एलायंस के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ वोट चोरी के आरोप लगाये और नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी समेत अन्य शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment