Ranchi : सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अब शिकायत करना और भी आसान हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने इसके लिए SUP Grievance App शुरू किया है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है.
भारत सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध को सही तरीके से लागू करने के लिए रांची नगर निगम शहर में लगातार जांच अभियान चला रहा है और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रहा है.
क्या कर सकते हैं नागरिक?
इस ऐप के जरिए रांची के नागरिक अपने आसपास कहीं भी प्रतिबंधित प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक स्ट्रॉ, डिस्पोजेबल कप, प्लेट और चम्मच. प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल, बिक्री या गलत तरीके से फेंके जाने की सीधे शिकायत कर सकते हैं. शिकायत करते समय फोटो भी अपलोड की जा सकती है, जिससे जल्दी कार्रवाई हो सके.
नगर निगम की अपील
रांची नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल में SUP Grievance App डाउनलोड करें और स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त रांची बनाने में सहयोग करें. नागरिकों की जागरुकता से ही प्लास्टिक प्रदूषण पर रोक लगाई जा सकती है.
ऐप डाउनलोड लिंक (Android):
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.supcpcb
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment