Ranchi : रांची जिले में खेल से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी स्टेडियम, खेल मैदान और प्रशिक्षण केंद्रों की स्थिति पर चर्चा की गई. बैठक का मकसद खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं देना, स्टेडियमों की मरम्मत करना और खेल परिसरों में अनुशासन बनाए रखना था.
जिन प्रखंडों में स्टेडियम नहीं हैं, वहां जल्द बनेगा
उपायुक्त ने कहा कि जिन प्रखंडों में अभी तक स्टेडियम नहीं बने हैं, वहां जमीन की जानकारी और प्रस्ताव तुरंत भेजे जाएं. जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर जल्द कार्रवाई करें.
स्टेडियमों में नशा और अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं
मोरहाबादी स्थित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया गया. उपायुक्त ने साफ कहा कि किसी भी स्टेडियम या खेल मैदान में नशा, धूम्रपान या गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
टूटे स्टेडियमों की होगी मरम्मत
मोरहाबादी इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम की टूटी दीवार की मरम्मत जल्द कराने का निर्देश दिया गया. सिल्ली स्टेडियम और वहां के छात्रावास में चारदीवारी बनाने और मरम्मत का काम तुरंत शुरू करने को कहा गया.
सभी पुराने स्टेडियमों की जांच
जिले के सभी पुराने स्टेडियमों और खेल मैदानों की जांच कर जहां जरूरत होगी, वहां मरम्मत कराई जाएगी. इसकी रिपोर्ट समय पर देने का निर्देश दिया गया.
खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण देने के निर्देश
उपायुक्त ने सभी प्रशिक्षकों से कहा कि वे रोजाना और अनुशासन में रहकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दें. उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास से ही खिलाड़ी आगे बढ़ सकते हैं.
प्रशिक्षण केंद्रों में भोजन व्यवस्था दुरुस्त होगी
जिले के सभी आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में भोजन और राशन की स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है. मार्च 2026 के पहले सप्ताह तक भोजन की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए गए.
उपायुक्त ने कहा कि खेल युवाओं के लिए बहुत जरूरी हैं. इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है और जिले का नाम भी रोशन होता है. उन्होंने सभी अधिकारियों से मिलकर काम करने को कहा, ताकि रांची जिला खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment