Ranchi: कांग्रेस के एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभागों के प्रदेश अध्यक्ष अब प्रदेश चुनाव समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने दी.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में, राहुल गांधी,के.सी वेणुगोपाल,के राजू सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में, पार्टी ने निर्देश जारी किया है कि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभागों के प्रदेश अध्यक्ष अब प्रदेश चुनाव समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे.
क्या है निर्णय में
यह निर्णय विधानसभा और अन्य चुनावों में उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया को अधिक समावेशी, न्यायपूर्ण एवं वास्तविक सामाजिक प्रतिनिधित्व देने वाला बनाएगा. इन विभागों के प्रदेश अध्यक्ष अब उम्मीदवार चयन में सक्रिय एवं निर्णायक भूमिका निभाएंगे, जिससे वंचित, शोषित एवं पिछड़े वर्गों की आवाज को पार्टी के चुनावी फैसलों में मजबूती से स्थान मिलेगा. यह कदम कांग्रेस पार्टी की सामाजिक न्याय की नीति का जीवंत प्रमाण है, जो संविधान के मूल्यों समता, न्याय एवं समावेश पर आधारित है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment