Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 को लेकर रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में परीक्षा को सही, शांतिपूर्ण और बिना नकल के कराने पर चर्चा हुई. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी परीक्षा केंद्रों के प्रभारी मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
परीक्षा कब होगी
JAC की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगी.
परीक्षा का समय
मैट्रिक परीक्षा: सुबह 9:45 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
इंटर परीक्षा: दोपहर 02:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. प्रश्न-पत्र बांटने के लिए 05 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है.
कितने केंद्र, कितने छात्र
मैट्रिक: रांची जिले में 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 32,723 छात्र परीक्षा देंगे.
इंटरमीडिएट: जिले में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 32,243 छात्र शामिल होंगे.
उपायुक्त की अपील
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अधिकारियों, स्कूल-कॉलेज और छात्रों से कहा है कि परीक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन करें, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और बिना नकल के हो सके.
इंटर में बढ़े 16,504 परीक्षार्थी, मैट्रिक में 7,667 की गिरावट
इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में बदलाव देखने को मिला है. जहां इंटरमीडिएट में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है, वहीं मैट्रिक परीक्षा में गिरावट दर्ज की गई है. वर्ष 2026 में राज्यभर से 4 लाख 23 हजार 821 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 3 लाख 24 हजार 321 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.
पिछले वर्ष 2025 में मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 31 हजार 488 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस बार मैट्रिक में 7,667 विद्यार्थियों की कमी आई है.
वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्साह बढ़ा है. वर्ष 2025 में इंटर की परीक्षा में 3 लाख 40 हजार 825 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस बार 16,504 विद्यार्थियों की बढ़ोतरी के साथ इंटर 2026 में 3 लाख 24 हजार 321 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment