Ranchi : यूजीसी के समर्थन में तथा तेली जाति को निशाना बनाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की जा रही अभद्र भाषा और जातिसूचक टिप्पणियों के विरोध में झारखंड प्रदेश तेली समाज की ओर से रांची के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता का नेतृत्व शत्रुघन साहू ने किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व यूजीसी के नाम पर समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं और साथ ही तेली जाति को जानबूझकर टारगेट करते हुए आपत्तिजनक व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा न केवल सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ती है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी खिलाफ है.
वक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ओबीसी समाज के वोट से निर्वाचित होकर सांसद बनने वाले कुछ स्वर्ण जाति के नेता यदि समाज को गुमराह करने का प्रयास करेंगे, तो ओबीसी समाज को मजबूर होकर अपने राजनीतिक रुख पर पुनर्विचार करना पड़ेगा. समाज इस तरह की राजनीति को अब बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शत्रुघन साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, जिन्हें हिंदू हृदय सम्राट के रूप में जाना जाता है, उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी या बयानबाजी तथा तेली जाति को निशाना बनाकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की हरकतें बंद नहीं हुईं, तो तेली समाज संगठित होकर इसका कड़ा जवाब देगा.
उन्होंने प्रशासन से भी मांग की कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment