West Singhbhum: जिले के चक्रधरपुर स्थित रेलवे के सेरसा स्टेडियम में 29वां ऑल इंडिया स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट-2026 का आगाज बुधवार को हुआ. इस मौके पर अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, मनोहरपुर विधायक जगत माझी, डीआरएम तरुण हुरिया शामिल हुए. अतिथियों ने झंडा फहराकर व दीप प्रज्वलित कर फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.

वहीं, प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जबकि स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. अतिथियों ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और रेलवे की ओर से किए जा रहे टूर्नामेंट की सराहना की.
डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है. इससे निराश न होकर खिलाड़ी बेहतर खेलने का प्रयास करें. उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. रेल कर्मी व स्थानीय लोग तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाए. बता दें, उद्घाटन मैच टाटा मोटर्स टाटा और सेरसा खड़गपुर के बीच खेला गया.
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, सीनियर डीएफएम सह स्पोर्ट्स ऑफिसर हेमंत मधुर के अलावा सर्वो से जुड़ी महिलाएं, रेलवे के विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट एंड गाइड्स समेत शहर के फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment