Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड की हेमंत सरकार पर एक और बड़े टेंडर घोटाले की तैयारी का आरोप लगाया है. प्रतुल ने कहा कि भवन निर्माण विभाग के प्रमंडल संख्या 1 में जारी किए जा रहे टेंडरों में पारदर्शिता की खुली अनदेखी की जा रही है. विभाग की ओर से जारी एनआईटी (निविदा आमंत्रण सूचना) में कार्य की अनुमानित राशि का जिक्र नहीं किया जा रहा, जिससे इच्छुक ठेकेदारों को यह पता ही नहीं चलता कि टेंडर कितनी राशि का है.
प्रतुल ने बताया कि टेंडर की राशि का पता ठेकेदारों को तब चलता है, जब वे पैसा देकर टेंडर पेपर और बीओक्यू खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि यह तरीका पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है, क्योंकि सामान्य प्रक्रिया में कार्य का नाम और अनुमानित लागत दोनों का उल्लेख किया जाना अनिवार्य होता है.
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि विभाग केवल चुने हुए ठेकेदारों को ही अनौपचारिक रूप से राशि की जानकारी दे रहा है. उन्होंने कहा कि कई मामलों में बीओक्यू में भी अधूरी जानकारी दी जा रही है. यह स्थिति स्पष्ट रूप से मिलीभगत और सेटिंग की ओर इशारा करती है.
प्रतुल ने कहा कि पहले ऑफलाइन टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ियां होती थीं, जिसके चलते ऑनलाइन प्रणाली लागू की गई थी. लेकिन अब ऑनलाइन टेंडर में भी हेराफेरी का नया तरीका अपनाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में यह मामला राज्य का एक और बड़ा घोटाला बनकर सामने आ सकता है. प्रतुल ने कहा कि पूरे देश में शायद ही कोई ऐसा उदाहरण हो जहां टेंडर नोटिस में अनुमानित राशि का उल्लेख न किया गया हो, लेकिन झारखंड में ऐसा हेमंत सरकार के कार्यकाल में संभव हो रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment