Ranchi : रांची नगर निगम ने शहर के सभी ठेला-खोमचा, फल-सब्जी विक्रेताओं और फुटपाथ दुकानदारों को एक निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित करने के लिए सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन विकसित करने की पहल की है.
नगर निगम का उद्देश्य है कि शहर में व्यापार करने वाले छोटे वेंडर्स को स्थायी और सुरक्षित स्थान मिले, जिससे उन्हें अपने व्यवसाय के लिए बार-बार इधर-उधर नहीं भटकना पड़े. साथ ही इस योजना से शहर की सड़कों पर अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या को भी दूर किया जा सकेगा.
नगर निगम ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है. निगम ने कहा है कि शहरवासी अपने वार्ड या इलाके में ऐसे स्थान का सुझाव दें, जहां वेंडिंग जोन बनाए जा सकते हैं. इन सुझावों के आधार पर निगम एक सूची तैयार करेगा और सर्वे कर उपयुक्त जगहों पर वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे. निगम ने बताया कि जोन बनने के बाद वहां पानी, सफाई और जाम मुक्त बनाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment