Search

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप: लोकतंत्र व संविधान की दुहाई देना शोभा नहीं देता

Ranchi : कांग्रेस ने भाजपा को एक बार फिर से निशाने पर लिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि लोकतंत्र की आत्मा को तार-तार करने वाली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के मुख से लोकतंत्र की गरिमा की बातें शोभा नहीं देती. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारों की चोरी करने वाले अब मतदाताओं के मतदान का अधिकारों पर डाका डालने की कोशिश संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से कर रहे हैं.

 

संविधान को बदलने का सपना


सोनाल शांति ने कहा कि संविधान को बदलने का सपना पालने वाली भाजपा लोकतंत्र और संविधान की दुहाई किस मुंह से दे रही है. झारखंड में महागठबंधन सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थाओं की गरिमा को हमेशा बनाए रखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश का जनतंत्र देख रही है कि किस प्रकार चुनाव आयोग जैसी संस्था को बंधक बनाकर अपने अनुकूल मतदाता की परिभाषा भाजपा गढ़ रही है. ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति का हथियार बना लिया गया है, जिसका प्रयोग विरोधी दलों के नेताओं के विरुद्ध किया जा रहा है.

 

झारखंड की जनता का जवाब


हर संवैधानिक संस्था को अपनी जेबी संस्था समझने वालों को झारखंड की जनता ने करारा जवाब दिया है, जिसकी गूंज आज भी भाजपा नेताओं के कानों में है. भाजपा ने अपने शासनकाल में नगर निकायों को भ्रष्टाचार का सिंबल बना दिया था. नगर निकाय चुनाव के मामले में बाबूलाल मरांडी जानबूझकर धृतराष्ट्र बने हुए हैं. सरकार ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर वार्डों का परिसीमन कर लिया था, परंतु बगैर ट्रिपल टेस्ट कराये नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने पर भाजपा के सहयोगी दल आजसू के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिससे नगर निकाय चुनाव का रास्ता अवरूद्ध हो गया था.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp