Search

सलमान की हीरोइन संग पवन सिंह ने बारिश में किया रोमांस, वीडियो वायरल

Lagatar desk :  भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर अपने गानों और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सावन के मौके पर रिलीज़ किया गया सॉन्ग हरियर चूड़ियां खातिर लॉन्च किया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और यह यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल हो गया.इस बीच पवन सिंह का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने उनके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान नजर आ रही हैं.

 

 

 


सलमान खान की हीरोइन अब भोजपुरी में


गौरतलब है कि जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म वीर से की थी. अब ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पवन सिंह और जरीन खान एक साथ नजर आ रहे हैं. पवन सिंह व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में दिख रहे हैं, वहीं जरीन खान येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में दोनों कुर्सियों पर बैठे हुए हैं और कोई व्यक्ति उन्हें सीन समझा रहा है.

 

 

लखनऊ में बारिश के बीच रोमांटिक सीन


एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह और जरीन खान लखनऊ में बारिश के बीच रोमांटिक सीन की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. दोनों को बारिश में डांस करते और एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल साझा करते देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस जोड़ी को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.

 

एक यूजर ने लिखा, सलमान खान की हीरोइन अब पवन भैया के साथ रोमांस कर रही हैं वहीं दूसरे ने कहा, दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. एक अन्य यूजर ने पूछा, ये कौन सा सॉन्ग है. वहीं किसी ने जरीन की तारीफ करते हुए लिखा, येलो साड़ी में जरीन खान बेहद हसीन लग रही हैं.

 

क्या जल्द आएगा नया भोजपुरी प्रोजेक्ट


फिलहाल इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन वीडियो और तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पवन सिंह और जरीन खान जल्द ही किसी बड़े भोजपुरी गाने या फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं.

 

 

Follow us on WhatsApp