New Delhi : कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था बर्बादी के कगार पर पहुंच गयी है. 2025 में भारतीय रुपया एशिया की सबसे कमजोर करेंसी साबित हुआ है.
Weak Rupee = Weak PM pic.twitter.com/teY0ViPDO4
— Congress (@INCIndia) January 14, 2026
कांग्रेस ने कहा कि चीनी युआन का प्रदर्शन भारतीय रुपए के मुकाबले बेहतर रहा है. कांग्रेस ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए की रिकार्ड गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रही हा. यह भारत की साख खराब कर रहा है.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि 2025 में रुपए ने एशियाई देशों की बाकी करेंसी के मुकाबले सर्वाधिक गिरावट दर्ज की है. रुपये की कमजोरी का सीधा असर महंगाई, आयात लागत और आम नागरिकों की जेब पर पड़ा है.
कांग्रेस ने अपने पोस्ट में कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग 6.03 प्रतिशत कमजोर हुआ है. जबकि चीनी मुद्रा युआन का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है.
कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार(मोदी) द्वारा लिये गये निर्णयों का बोझ आम जनता पर पड़ रहा है.
नोटबंदी, जीएसटी के क्रियान्वयन में खामियां, रोजगार सृजन में उदासीनता आदि कारकों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर किया है. यही वजह है कि रुपया लगातार दबाव में दिखाई दे रहा है और विदेशी निवेशकों का भरोसा भी प्रभावित हुआ है.
कांग्रेस ने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाये गये तो इसका असर विकास दर, निर्यात और औद्योगिक उत्पादन पर गहरा पड़ेगा. रुपए की कमजोरी का सीधा असर आम नागरिक को झेलना पड़ रहा है, क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपया गिरने से आयातित वस्तुएं महंगी हो जाती हैं.
कांग्रेस ने सलाह दी कि सरकार विपक्ष की आलोचना को नजरअंदाज करने के बजाय इसे चेतावनी के रूप में ले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment