Search

कांग्रेसी उपमुख्यमंत्री नेआरएसएस का गीत नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे गाया, राजनीतिक गलियारों में हलचल मची

Bengaluru :  कर्नाटक विधानसभा में कल गुरुवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ऐसा काम किया, जिससे सभी दलों के विधायक चौंक गये. जहां भाजपा की बांछे खिल गयी, वहीं कांग्रेसी विधायक हतप्रभ रह गये.  विधानसभा में हंगामा मच गया.

 

 

 

दरअसल डीके शिवकुमार अपनी सीट से उठे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गीत नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोहम् गाकर विवाद खड़ा कर दिया.  इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया.

 

 प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में  आरएसएस  की तारीफ की थी. इस पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा कर दिया था. अब कर्नाटक विधानसभा में डीके शिवकुमार ने आरएसएस का गीत गाकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी,

 


डीके शिवकुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,  जिसमें वे  नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे गाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां कांग्रेस आरएसएस और भाजपा के खिलाफ हल्ला बोलती रही है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेती डीके शिवकुमार ने आरएसएस का एंथम गाकर एक तरह से कांग्रेस आलाकमान को चुनौती ही दे दी है 

 


 कोई भी सांसद राहुल गांधी को अब गंभीरता से नहीं लेता

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया.  नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे... डीके शिवकुमार कल कर्नाटक विधानसभा में आरएसएस का गीत गाते हुए दिखे.

 

 राहुल गांधी और गांधी-वाड्रा परिवार के करीबी अब सदमे में हैं. कहा कि कांग्रेस के अंदर मतभेद बढ़ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में कोई भी सांसद राहुल गांधी को अब गंभीरता से नहीं लेता.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp