Search

विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग गठन पर कांग्रेस ने जताया आभार

प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट को धन्यवाद दिया

Ranchi : झारखंड कैबिनेट द्वारा विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग की नियमावली को मंजूरी देने के फैसले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल वर्षों से न्याय की बाट जोह रहे विस्थापित परिवारों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है.

 

वर्षों से लंबित थी मांग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में विस्थापन एक गंभीर समस्या रही है. विकास एवं निर्माण कार्यों जैसे बोकारो, धनबाद, बड़कागांव, चांडिल और एचइसी परियोजनाओं के नाम पर हजारों परिवार अपनी जमीन खो चुके हैं.

 

सैकड़ों मामले वर्षों से आंदोलनरत हैं, लेकिन उचित मंच के अभाव में विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था. अब आयोग के गठन से इन परिवारों को न्याय मिलने का रास्ता साफ होगा.


मिल का पत्थर साबित होगा आयोग

उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद पहली बार इस तरह का आयोग अस्तित्व में आ रहा है. यह महागठबंधन सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि आयोग की सक्रियता से विस्थापित परिवारों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा और वर्षों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे लोग राहत पा सकेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp