Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू मंगलवार को छह दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. इस दौरान वे प्रखंड और पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
कांग्रेस प्रभारी यह दौरा ‘संगठन सृजन अभियान’ से सीधा जुड़ा हुआ है. इस अभियान के तहत वे प्रखंड और पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे.
25 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य
के. राजू ने कहा कि सितंबर माह के अंत तक प्रदेश के 25 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है.
कहा कि संगठन की मजबूती तभी संभव है जब कार्यकर्ता पंचायत, प्रखंड और बूथ स्तर पर मजबूती से काम करें. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझें और कांग्रेस की नीतियों को बताएं.
भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की जड़ों को खोखला करने में लगी है और ‘वोट चोरी’ की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा, ताकि वे भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे से लोगों को अवगत करा सकें.
ऐसा है के राजू का कार्यक्रम
के राजू छह दिनों के इस दौरे के दौरान रांची के अलावा हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, पलामू और गिरिडीह समेत कई जिलों का भ्रमण करेंगे. प्रत्येक जिले में वे प्रखंड और पंचायत स्तर के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करेंगे और आने वाले दिनों की रणनीति तय करेंगे.
Leave a Comment