Deoghar : देवघर के श्यामगंज सब्जी मंडी रोड स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई. ट्रांसफार्मर से अचानक आग की लपटें देख वहां अफरा-तफरी मच गई. वातावरण धुआं से भर गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को दी और खुद आग बुझाने में जुट गए.
सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. हालांकि, बिजली विभाग के अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने बालू आदि डालकर भाग पर काबू पा लिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर बिजली का लोड अधिक होने के कारण आग लग गई. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद इलाके में बिजली बंद कर दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment