Search

जमशेदपुरः सोनारी में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार-गोली बरामद

Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस ने सोनारी थाना क्षेत्र के टिल्लू भट्टा में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लाखों रुपये नकद, हथियार, कारतूस और गांजा बरामद किया है. मुख्य आरोपी लखविंदर सरदार व समीर सरदार फरार होने में कामयाब रहे. यह जानकारी एसएसपी पीयूष पांडेय ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में दी.

एसएसपी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि सोनारी के टिल्लू भट्टा में एक मकान के पीछे बने गोदाम में अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई जिसने तुरंत छापेमारी की. पुलिस ने जब लखविंदर सरदार के मकान और गोदाम में छापा मारा, तो वहां लखविंदर और उसका साथी समीर सरदार मौजूद थे. पुलिस को देखते ही दोनों मौके से फरार हो गए.

पुलिस की तलाशी में गोदाम से भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद हुआ है,जिसमें 2.41 लाख रुपये नकद, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस समेत कई अन्य सामान बरामद हुए. पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से इस तरह के अवैध धंधे में लिप्त था. इस मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp