Search

महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में कांग्रेस ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

Ranchi: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी ने महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  केशव महतो कमलेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामदास सोरेन असामयिक निधन के बाद यह उपचुनाव उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर है. 

 

महागठबंधन ने उनके पुत्र सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच भेजा है और आज सही मायनों में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब घाटशिला की जनता भारी मतों से सोमेश सोरेन को विजयी बनाकर विधानसभा भेजेगी. पूरे देश में भाजपा चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है. ऐसी ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है ताकि मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा की जा सके.

 

जनता विकास और रोजगार चाहती है 


झारखंड में महागठबंधन की सरकार जनता के विकास, अधिकार और सम्मान के लिए निरंतर कार्य कर रही है. जबकि भाजपा केवल धर्म और समुदाय के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति करती है. जनता विकास चाहती है, रोजगार चाहती है, सम्मान चाहती है जो केवल महागठबंधन की सरकार ही दे सकती है. 


कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह चुनाव केवल एक सीट का चुनाव नहीं, बल्कि झारखंड के स्वाभिमान, लोकतंत्र और विकास की रक्षा का चुनाव है. इसलिए जनता से अपील है कि वह विकास, सद्भाव और झारखंड की अस्मिता को मजबूत करने के लिए महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन को अपना बहुमूल्य समर्थन दें.


ये भी रहे मौजूद


कार्यक्रम में विधायक राजेश कच्छप, सोनाराम सिंकू नमन विक्सल कोगाड़ी, जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह, बादल पत्र लेख, रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी, राजीव रंजन प्रसाद, अमूल नीरज खलखो, सतीश पॉल मुजनी, ज्योति सिंह माथारू, आनंद बिहारी विजय यादव, ज्योतिष यादव, कॉलटू चक्रवर्ती, गुरदीप सिंह, रजनीश सिंह ,जसवीर सिंह, आशुतोष सिंह, फिरोज खान, हरिराम टुडू, प्रताप यादव, पवन झा, अपर्णा गुहा, कौशल प्रधान सहित प्रखंड अध्यक्ष,  गठबंधन दलों के नेता, वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp