Search

झारखंड में शुरू हुआ आईसीटी चैंपियनशिप, बेटियां डिजिटल रेस में आगे

Ranchi: झारखंड में पहली बार आईसीटी चैंपियनशिप–ई-शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के 2444 स्कूलों के 17,367 विद्यार्थी इस प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.


स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की डिजिटल दक्षता को बढ़ाना है. विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता सितंबर में पूरी हो चुकी है, जबकि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 8 नवंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है.


इसमें 9,649 छात्राएं और 7,718 छात्र भाग ले रहे हैं. यानी डिजिटल चैंपियन बनने की दौड़ में बेटियां आगे हैं. सबसे ज्यादा भागीदारी गिरिडीह जिले से है, जहां 190 स्कूलों के 1,476 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. प्रखंड स्तरीय विजेताओं को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्हें पुरस्कार, मेडल और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp