Search

झारखंड में बहुउद्देश्यीय सहायक सेवा नियमावली लागू, फोर्थ ग्रेड के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ

Ranchi: राज्य सरकार ने बहुउद्देश्यीय सहायक सेवा नियमावली लागू कर दी है. इससे फोर्थ ग्रेड के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. कार्मिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इस नियमावली के तहत मल्टी पर्पस स्टाफ के दो तरह के संवर्ग बनाए गए हैं - एक सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय के लिए और दूसरा समहरणालयों के लिए.


नई नियमावली में क्या है प्रावधान


•    नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग करेगा.
•    प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम अहर्ता मैट्रिक पास है.
•    संविदा, दैनिक मजदूर के रूप में पूर्व से लगातार काम करने वाले अभ्यर्थी को प्रति वर्ष के लिए 1.5 अंक का ग्रेस दिया जाएगा.
•    मल्टी पर्पस स्टाफ का वेतनमान 5200-20200 एवं ग्रेड पे 1800 होगा.
•    नियुक्ति के लिए च्वायस के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
•    प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी.
•    रिजल्ट का प्रकाशन मेरिट कम च्वायस के आधार पर होगा.
•    राज्य के किसी भी जिले का व्यक्ति दूसरे किसी भी जिले में नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp