TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो)
पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता महारैली में होंगे शामिल
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली आयोजित की गयी है. जिसमें पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे. भूषण बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस जनता से किये गये वायदों को निभाती रहेगी. कांग्रेस जनता के मुद्दों पर सड़क से संसद तक संघर्ष के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी जनता के मुद्दों पर मुखर रही है और आगे भी उनकी आवाज बनेगी. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-water-level-of-masanjor-dam-increased-due-to-heavy-rains-92-cusecs-of-water-released/">दुमका: भारी बारिश से मसानजोर डैम का जलस्तर बढ़ा, छोड़ा गया 92 क्यूसेक पानी
बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त
भूषण बाड़ा ने कहा कि साल 2014 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब 410 से 430 रुपये थी. लेकिन बीते 8 सालों में इसकी कीमत में 158 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2022 में सिलेंडर 1000 रुपए से अधिक में मिल रहा है. इतना ही नहीं पेट्रोल-डीजल, खाने का तेल, गेहूं, आटा समेत सभी चीजों की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है. लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है. इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-villagers-continue-to-protest-hindalco-demolishes-two-government-schools/">LagatarExclusive : ग्रामीण विरोध करते रह गए, हिंडाल्को ने दो सरकारी स्कूलों को जमींदोज कर दिया
मोदी सरकार ने आटा-चावल पर भी लगा दिया जीएसटी
सिमडेगा विधायक ने आगे कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगाने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने आटा चावल पर भी जीएसटी लगा दिया है. दूध की कीमतें भी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने लगातार जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाया है. अभी तक कई बार आंदोलन हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-rupesh-pandey-murder-case-high-court-handed-over-the-responsibility-of-investigation-to-cbi-murder-took-place-during-idol-immersion/">BREAKING: रूपेश पांडेय हत्याकांड : हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा जांच का जिम्मा, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी हत्या
मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से महंगाई बढ़ी-जोसिमा
कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने कहा कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ग के नागरिक बेतहाशा महंगाई से त्रस्त है. वहीं देश में बेरोजगारी भी अपने चरम पर पहुंच गयी है. भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर जनता के सरोकार से कोसो दूर निकल गयी. इसके लिए देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. जोसिमा खाखा ने कहा कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को महंगाई और बेरोजगारी से मुक्ति का सपना दिखाया था. लेकिन देश में महंगाई और बेरोजगारी की भयावह स्थिति है. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-unknown-persons-body-recovered-from-nalkari-river-police-engaged-in-investigation/">रामगढ़: नलकारी नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
कांग्रस के ये कार्यकर्ता सिमडेगा से दिल्ली के लिए हुए रवाना
रांची जाने वालों में जिला बिस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमण, शिशिर मिंज, सुष्मा कुजूर, प्रतिमा कुजूर, संध्या, तारसिला बिलुंग, मंजु तिर्की, डेविड तिर्की, बिरेन्द्र तिर्की, अजीत लकडा, जिप सदस्य समरोम पॉल टोपनो, विजय कींडो, गुड्डू खान, शीतल एक्का, सिल्बेस्टर बाघवार, देवनिश खलखो, संजय शर्मा, शशि गुड़िया, ग्रेगोरी कुल्लू, महेश प्रधान, जेफरीन केरकेट्टा, समीर कुल्लू, संदीप, बसन्त गुप्ता, विकास गुप्ता, वाल्टर टोप्पो, निमरोध एका, सोनल लकड़ा, सम्मानुएल तिर्की, जकरियस मिंज, भुनेश्वर राम, लुसिमन मिंज, समीर किंडो, संदीप लकड़ा आदि शामिल है. मौके पर प्रदीप केसरी भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-naxalites-are-being-monitored-by-drone-cam/">लोहरदगा: नक्सलियों पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर [wpse_comments_template]

Leave a Comment