Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि पासवान ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच से मंत्री दीपिका पांडे सिंह के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री दलित समाज की उपेक्षा करती हैं और दलित समाज से जुड़े मामलों में सक्रिय नहीं रहतीं.
कांग्रेस कमेटी ने इसे गैर जिम्मेदाराना और पार्टी की मर्यादा के खिलाफ बताया है. प्रदेश प्रभारी अभिलाष साहू ने पासवान से दो दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है. नोटिस में कहा गया है कि बिना साक्ष्य और उचित परिस्थिति के इस तरह का बयान पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है और इसकी जवाबदेही तय की जाएगी. नोटिस की प्रति सीडब्ल्यूसी सदस्य के राजू और एआईसीसी सचिव डॉ गिरीशेला प्रसाद को भी भेजी गई है.
Leave a Comment