Search

कांग्रेस नेताओं का आरएसएस पर हमला जारी, मणिक्कम टैगोर ने अल कायदा से तुलना की

 New Delhi :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा-आरएसएस की तारीफ करने और विवाद बढ़ने के बाद सफाई देने के बाद कांग्रेस जनों का आरएसएस पर हमला लगातार जारी है.

 

राहुल गांघी ने आरएसएस की तारीफ को दिग्विजय सिंह की बदमाशी करार दिया है. कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर को दिग्विजय सिंह की बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने आरएसएस की तुलना आतंकी संगठन अल कायदा से कर दी.  

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों का काम नफरत फैलाना है. कहा कि आतंक फैलाने वालों से कांग्रेस को सीखने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह से इतर मणिक्कम टैगोर ने कहा, आरएसएस नफरत के आधार पर बना संगठन है. वह नफरत फैलाता है.

 

टैगोर ने पूछा कि क्या नफरत से कुछ सीखा जा सकता है? अल-कायदा से कुछ सीखा जा सकता है?  अल-कायदा भी नफरत का संगठन है. उन्होंने कहा, अगर सीखना है तो अच्छे लोगों से सीखना चाहिए.

 

कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा, यह 140 साल पुरानी  पार्टी है.  कांग्रेस ने लोगों को एकजुट किया है. महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, उन्होंने कांग्रेस को जन आंदोलन बनाया.  क्या हमें नफरत वाले संगठनों से सीखना चाहिए?मणिक्कम टैगोर ने कहा, आरएसएस नफरत पर आधारित है. कांग्रेस की तुलना इससे नहीं की जा सकती. 


 
भाजपा मणिक्कम टैगोर के बयान पर हमलावर हो गयी है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस  राष्ट्रवादी संगठनों को बदनाम करने में लगी है.

 

भंडारी ने दिग्विजय सिंह के पुराने बयान की याद दिलाते हुए कहा कि सिंह ने 26/11 मुंबई हमलों को भी आरएसएस की साजिश करार दिया था. 


उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के नैरेटिव के प्रति नरम रुख रखती है. वह  सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है, भारतीय सेना पर शक करती है. कांग्रेस और पाकिस्तान का एक ही एजेंडा है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp