New Delhi : देश के 12 राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर प्रक्रिया शुरू किये जाने को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में आज मंगलवार को बैठक की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में विशेष गहन समीक्षा (SIR) के संबंध में उन 12 राज्यों के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से बातचीत की जहां दूसरे चरण में SIR हो रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/SRlridHb3W
बैठक में केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. संबंधित राज्यों के एआईसीसी प्रभारी, कांग्रेस विधायक दल के नेता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और उन राज्यों के सीडब्ल्यूसी सदस्य सहित वरिष्ठ नेता भी बैठक में उपस्थित हुए.
बिहार चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है. इसी पर मंथन के लिए कांग्रेस ने आज बैठक बुलाई. बैठक में 12 राज्यों में चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. कांग्रेस ने बिहार चुनाव में हुई कथित वोट चोरी को SIR से सीधे जोड़ा. पार्टी ने चुनाव आयोग पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए SIR प्रक्रिया को लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया
कहा गया कि बिहार में नीतीश सरकार जनादेश के बल पर सत्ता में नहीं आयी. तंज कसा गया कि राजग ज्ञानेश के जनादेश के बल पर बिहार का सत्ता में आया. ज्ञानेश (मुख्य चुनाव आयुक्त) गुप्ता ने पहले ही तय कर लिया था कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी. बिहार में लोकतांत्रिक जनादेश नहीं आया है. अगर लोकतांत्रिक जनादेश होता, तो बिहार में राजग का पूरी तरह से सफाया हो जाता.
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण के तहत 16 नवंबर तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाताओं के बीच 49.7 करोड़ से ज़्यादा गणना फॉर्म वितरित किये हैं. दूसरे चरण की गणना 4 नवंबर से शुरू की गयी है यह 4 दिसंबर तक चलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment