Ranchi: कांग्रेस के पांच विधायक पिछले रविवार को दिल्ली गए थे और उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की. अब ये विधायक शुक्रवार को रांची वापस आ गए हैं. उन्होंने मंत्रियों पर काम नहीं करने के आरोप लगाए हैं.
मंत्रियों को समझना होगाः राजेश कच्छप
कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि "चारों मंत्रियों को जिस तरह से काम करना था, वो नहीं कर रहे हैं. उन्हें समझना होगा कि वे भी पार्टी से ही विधायक हैं, कोई स्पेशल नहीं है."
केंद्रीय नेतृत्व ने गंभीरता से ली बातः सुरेश बैठा
कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि "मंत्रियों को समझना होगा कि पार्टी में सिर्फ वही मंत्री बनने योग्य नहीं है और भी विधायकों में काबिलियत है. केंद्रीय नेतृत्व ने हमारी बातों को गंभीरता से लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment