New Delhi : तस्करी और धर्म परिवर्तन के आरोप में छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर है. ननों की गिरफ्तारी के विरोध में आज बुधवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, हिबी ईडन, केसी वेणुगोपाल सहित अन्य कांग्रेस सांसदों ने भाजपा सरकार के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Delhi | Congress MPs, including Priyanka Vadra, Hibi Eden, KC Venugopal and others, protest outside the Parliament against the BJP government over the arrest of two Kerala nuns in Chhattisgarh on charges of trafficking and religious conversion pic.twitter.com/kRDACujEti
— ANI (@ANI) July 30, 2025
#WATCH | Durg, Chhattisgarh | CPI(M) leader Brinda Karat says, "...Two nuns who have been serving the poor here for years were jailed today on the basis of a fake allegation and a manufactured lie. A tribal boy who had no fault was also beaten up and jailed today...What kind of… https://t.co/ehFXu3HJmp pic.twitter.com/dy63Rr0NIs
— ANI (@ANI) July 30, 2025
#WATCH | Raipur | On the arrest of two Kerala nuns in Chhattisgarh on charges of trafficking and religious conversion, Chief Minister Vishnu Deo Sai says, "...The police are doing their job. Yesterday, a delegation from Congress also came. It included MPs, MLAs, and organisation… pic.twitter.com/772xROllk2
— ANI (@ANI) July 30, 2025
प्रियंका ने कहा कि ननों के साथ बुरा व्यवहार किया गया है. उन पर ऐसे आरोप लगाये गये हैं. जो उन्होंने किये ही नहीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की. हम अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमले का विरोध कर रहे हैं. प्रियंका ने अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ इस तरह के अत्याचारों को रोकने की मांग की.
कहा कि महिलाओं के साथ बदसलूकी नहीं होनी चाहिए. हम इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई तो नहीं कर सकते, लेकिन हम सरकार पर जितना हो सके दबाव डाल सकते हैं.
सीपीआई(एम) नेता वृंदा करात ने भी दो ननों की गिरफ्तारी का विरोध जताया है. कहा कि वह सालों से यहां गरीबों की सेवा कर रही हैं, उन्हें आज एक झूठे आरोप और एक गढ़े हुए झूठ के आधार पर जेल भेज दिया गया. वृंदा करात ने आरोप लगाया कि एक आदिवासी लड़के, जिसका कोई दोष नहीं था, को पीटा गया. उसे आज जेल भेज दिया गया.
वृंदा करात ने कहा कि यह कैसा कानून है कि बजरंग दल या किसी आरएसएस संगठन के लोग पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने उन लड़कियों और एक लड़के को इस तरह पीटते हैं. वे यह सब सरकार के संरक्षण में कर रहे हैं.
वृंदा करात ने कहा कि यह ईसाई समुदाय पर एक लक्षित हमला है. वे दो ननों का अपमान करते हैं, आदिवासियों को पीटते हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी इच्छा से ईसाई धर्म अपनाया है.
खबर है कि आज सीपीआई का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें पार्टी नेता वृंदा करात, एनी राजा और अन्य शामिल थे, तस्करी और धर्म परिवर्तन के आरोप में छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार केरल की दो ननों से मिलने दुर्ग सेंट्रल जेल पहुंचा है.
छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में केरल की दो ननों की गिरफ़्तारी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. बताया कि कल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आया था. इसमें सांसद, विधायक और संगठन के सदस्य शामिल थे. हमने उनसे मुलाकात की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment