Search

राहुल गांधी ने आज फिर ट्रंप के युद्धविराम और टैरिफ बयान पर कहा, पीएम मोदी बोल नहीं पा रहे हैं

New Delhi :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम और टैरिफ़ पर बयान को लेकर फिर मोदी सरकार पर हमलावर हुए. उन्होंने संसद परिसर में कहा कि वह(ट्रंप) ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्योंकि वह अपना व्यापार समझौता चाहते हैं. 

 

 

 #WATCH | Delhi: On US President Donald Trump's statement on ceasefire and tariffs, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "The words used by PM Modi and EAM Dr S Jaishankar, if you carefully listen to them, they are 'gol-mol' words. Rahul Gandhi said yesterday as well, they… pic.twitter.com/VH7v8vDrFn

 

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप बस इंतज़ार कीजिए और देखिए कि किस तरह का व्यापार समझौता होता है. इस क्रम में  राहुल गांधी ने कहा, स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.

 

 

सभी जानते हैं कि वह बोल नहीं पा रहे हैं.  यही हकीकत है. अगर पीएम मोदी बोलेंगे, तो वह (डोनाल्ड ट्रंप) खुलकर बातें कहेंगे और पूरा सच सामने रखेंगे, इसीलिए  पीएम मोदी बोल नहीं पा रहे हैं. 

 

 

 

डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम और टैरिफ पर दिये गये बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, पीएम मोदी और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, अगर आप ध्यान से सुनें तो वे गोल-मोल' शब्द हैं.  राहुल गांधी ने कल भी कहा था, उन्हें सीधे कहना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं.

 

 

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत पर 20 -25 प्रतिशत तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जा सकता है. हालांकि कहा कि अभी इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. ट्रंप अपने विमान एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.  


समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत ने अमेरिका के सामानों पर कई देशों की तुलना में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाये हैं. भारत ने अब तक लगभग सबसे ज्यादा टैरिफ वसूला है. 


इस क्रम में ट्रंप ने यह कहा कि भारत उनका मित्र है. ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया था 


 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp