New Delhi : बिहार SIR के खिलाफ INDIA अलायंस के सांसदों का प्रदर्शन आज बुधवार को भी संसद भवन में जारी रहा. विरोध प्रदर्शन में संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव, सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुई. सांसदों ने भाजपा शासित राज्यों में मजदूरों की गिरफ्तारी के खिलाफ भी हल्ला बोला.
#WATCH | Delhi | Congress Parliamentary Party Chairperson and MP Sonia Gandhi joins the INDIA Bloc protest against the Special Intensive Revision (SIR) and the "arrest of labourers in BJP-ruled states" outside the Parliament pic.twitter.com/KkgZDDANDz
— ANI (@ANI) July 30, 2025
सासंदों ने मोदी सकार को चेताते हुए कहा कि हम बिहार में चुनाव चोरी नहीं होने देंगे. सरकार की तानाशाही के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा .
कल मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया था. सांसद डेरेक ओ”” ब्रायन, साकेत गोखले, ऋतब्रत बनर्जी और महुआ मोइत्रा सहित अन्य टीएमसी सांसद प्रदर्शन में शामिल थे.
सांसदों ने मकर द्वार पर वोट चोरी बंद करो... आदि नारे लगाये. उनके साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन के सांसद सुदामा प्रसाद भी शामिल हुए. थे बाद में तृणमूल के कुछ सांसदों ने एसआइआर के खिलाफ इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य राजनीतिक दलों के सांसदों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment