Search

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को कांग्रेस की भावभीनी श्रद्धांजलि

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के जननायक शिबू सोरेन के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया. कांग्रेस भवन में आयोजित इस सभा में पार्टी के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.


झारखंड की आत्मा' को शत-शत नमन


सभा के दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए उन्हें 'झारखंड की आत्मा' बताया. उन्होंने राष्ट्रपति से शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की. 
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने शिबू सोरेन को "राज्य का सबसे बड़ा नेता" बताया, जबकि मंत्री इरफान अंसारी ने भी उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग का समर्थन किया.


शिबू सोरेन के नाम पर विश्वविद्यालय और संग्रहालय की मांग


केशव महतो कमलेश ने यह भी मांग की कि शिबू सोरेन के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए, जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि शिबू सोरेन के आवास को एक संग्रहालय में बदला जाए, जहां उनकी जीवनी और संघर्ष की कहानियों को लोगों तक पहुंचाया जा सके.


नेताओं ने याद किया शिबू सोरेन के संघर्ष को


सभा में मौजूद अन्य नेताओं ने भी शिबू सोरेन के संघर्ष और योगदान को याद किया. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

 

 

 


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp