Search

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, बेरोजगारी व विकास पर उठाए सवाल

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा पर घुसपैठ के मुद्दे को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करने और असली सवालों से बचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस संथाल परगना की धरती का हवाला देकर भाजपा घुसपैठ की बात करती है, वहीं की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार दी थी.

 

सोनाल शांति ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और गृह मंत्री की है, लेकिन वे दोष गैर-भाजपा शासित राज्यों पर मढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं, वहां घुसपैठ को लेकर भाजपा कुछ नहीं कहती.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान बदलने की सोच रखने वाले आज बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सम्मान करने का दिखावा कर रहे हैं. देश के युवाओं में भारी बेरोजगारी है और प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का भी कोई ठोस लाभ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि 75 करोड़ रुपये खर्च कर केवल 2,000 युवाओं को इंटर्नशिप दी गई, जिसमें झारखंड के युवाओं की वास्तविक संख्या सरकार को बतानी चाहिए.

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार 11 वर्षों से रोजगार के नाम पर युवाओं को ठग रही है और केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है. वहीं झारखंड सरकार लगातार कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही है, इसलिए जनता ने उसे दोबारा मौका दिया और भाजपा को खारिज कर दिया.

 

सोनाल शांति ने कहा कि धार्मिक उन्माद पर आधारित राजनीति टिकाऊ नहीं है और भाजपा की कथनी व करनी में स्पष्ट अंतर है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों के विकास को ही देश का विकास मानती है.

 

झारखंड की धरती से भाजपा नेता कई भाषण देते हैं, लेकिन राज्य के आर्थिक हितों, केंद्र से मिलने वाली राशि, और झारखंड के योगदान पर कभी बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि हिटलर जैसी प्रवृत्ति से शासन चलाने वाली सोच आम जनता के मुद्दों को समझने और समाधान देने में पूरी तरह असफल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp