Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर की एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर रामगढ़ के एक युवक द्वारा पिछले तीन साल से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ के दुसाध मुहल्ला निवासी शाहबाज आलम ने उक्त युवती का लगातार तीन वर्षों तक यौन शोषण किया. पीड़िता जब भी उस पर शादी का दबाव बनाती, वह टालमटोल करते रहता. काफी दिन बीत जाने के बाद युवती ने जब जोर देकर शादी करने की बात कही, तो शाहबाज आलम ने साफ इनकार कर दिया.
इसके बाद युवती ने रजरप्पा थाना में शाहबाज आलम के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उसने पुलिस से न्याय की गुहार भी लगाई. रजरप्पा थाना के एएसआई मो. इकबाल ने करवाई करते हुए आरोपी युवक शाहबाज आलम को चितरपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. कागजी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment